एनसीईआरटी की किताबों से ही स्कूलों में पढाई करवाएं : अनुज गुप्ता
मुरादाबाद, 11 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद पेरेंट्स ऑफ़ आल स्कूल एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल बुधवार को जिलाधिकारी मुरादाबाद से मिला और ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने बताया कि हमने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है की आने वाले सत्र 2025-26 में पुस्तकें एवं पाठ्यक्रम में ना हो बदलाव, पूर्व में अभिभावकों एवं संगठन के द्वारा जो भी शिकायते हुई है उन पर कार्यवाही की मांग की। पूर्व में जो जांच समिति की रिपोर्ट आई थी उस रिपोर्ट के आधार पर जिम्मेदार अधिकारी और स्कूलों पर भी जल्द कार्यवाही हो। एनसीईआरटी की किताबों से ही स्कूलों में पढ़ाई करवाएं। इसके साथ ही अन्य कई मांगे जिलाधिकारी के समक्ष रखी गयी।
एसोसिएशन के सचिव अंकित अग्रवाल ने कहा कि अभिभावकों का यह संगठन मुरादाबाद पेरेंट्स ऑफ़ आल स्कूल अभिभावकों के हितों को लेकर प्रमुखता से उच्च न्यायालय व सर्वाेच्च न्यायालय में आवाज उठा रहा है। इसीलिए आपसे प्रार्थना है कि जिला शुल्क नियामक समिति की बैठक हो उसमें हमारे संगठन के सदस्यों को भी शामिल करवाने के निर्देश अधिनिस्त अधिकारियो को देने का कष्ट करें। इस मौके पर अध्यक्ष अनुज गुप्ता, सचिव अंकित अग्रवाल, कविता सचदेवा, मनीष बेरी, प्रतीक गोयल, अशोक सिंह, विवेक शुक्ला, आकाश रस्तोगी आधिक अभिभावक मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल