हरिद्वार, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस लाइन रोशनाबाद स्थित पुलिस मॉडर्न स्कूल के बच्चों के चेहरे पर उस समय खुशी दिखाई दी, जब उन्हें स्कूल बैग और वॉटर बॉटल उपहार स्वरूप मिली। यह उपहार अपर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र मेहरा की पहल पर सिडकुल स्थित फिनोलेक्स कंपनी ने प्रदान किया। एएसपी जितेंद्र मेहरा ने बताया कि पुलिस लाइन रोशनाबाद स्थित पुलिस मॉडर्न स्कूल के बच्चों के पठन-पाठन का स्तर बढ़ाने एवं उद्देश्यपरक शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल निरंतर प्रयासरत रहते हैं। एसपी के निर्देश पर उन्होंने सिडकुल स्थित फिनोलेक्स कंपनी से समन्वय स्थापित किया और पुलिस मॉडर्न स्कूल के बच्चों को 500 स्कूल बैग तथा अच्छे स्तर की 700 वॉटर बॉटल उपहार में दी गई। इस अवसर पर फिनोलेक्स कंपनी के मैनेजर एच आर विनीत कुमार मैनेजर एडमिन संजय बड़थ्वाल व अन्य स्टाफ तथा पुलिस मॉडर्न स्कूल की प्रधानाचार्य ममता तोमर व स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला