दरंग (असम), 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 15 पर हुए हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को बताया कि मृतक की पहचान कुशल दास (27) के रूप में हुई है।
मृतक मानव बेज नामक एक अन्य युवक के साथ मोटरसाइकिल पर घूमने गया था। राष्ट्रीय राजमार्ग पर उसकी पल्सर बाइक (एएस-01-एफवी-3770) दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
हादसे में कुशल दास की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और मानव बेज नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश