Sports

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने तीसरे वनडे में भारतीय टीम को 83 रन से हराया, सीरीज 3-0 से की अपने नाम

स्मृति मंधाना

पर्थ, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने तीसरे एवं आखिरी वनडे मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 83 रन से हरा दिया है। इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से अपने नाम कर लिया। पर्थ में खेले गए तीसरे मुकाबले में मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 298 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना की 105 रन की शतकीय पारी के बावजूद 45.1 ओवर में 215 रन पर सिमट गई और 83 रन से मैच हार गई।

299 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पांचवें ओवर में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष 2 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद स्मृति मंधाना ने हरलीन देओल के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए 21 ओवर तक टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। दोनों के बीच शतकीय साक्षेदारी हुई। इस साझेदारी का अंत हरलीन का विकेट गिरने से हुआ। हरलीन 64 गेंदों में 39 रन की पारी खेलकर आउट हुईं। भारतीय टीम का तीसरा विकेट कप्तान हरमनप्रीत कौर के रूप में गिरा। उन्होंने 12 रन बनाए। दूसरे छोर से मंधाना क्रिज पर डटी रहीं और 103 गेंदों में वनडे करियर का नौवां शतक पूरा किया। हालांकि शतक के बाद वह 105 रन की पारी खेलकर आउट हो गईं। उन्होंने 109 गेंदों में 14 चौके और एक छक्के की मदद से 105 रन की पारी खेली। मंधाना का विकेट गिरने के बाद टीम का अन्य कोई बल्लेबाज ज्यादा कुछ नहीं कर पाया और पूरी टीम 215 रन पर सिमट गई।

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की ओर से एशले गार्डनर ने पांच विकेट लिए। मेगन स्कट ने 2, अलाना किंग ने 2 और ऐनाबेल सदरलैंड ने एक विकेट लिया।

इससे पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 298 रन बनाए। टीम की तरफ से ऐनाबेल सदरलैंड ने 95 गेंदों पर 9 चौके और 4 छक्कों की मदद से 110 रन की शतकीय पारी खेली। उनके अलावा एशले गार्डनर ने 50 रन और कप्तान ताहलिया मैकग्राथ ने 56 रन की नाबाद पारी खेली। फोएबे लिचफील्ड ने 25 रन और जॉर्जिया वोल ने 26 रन का योगदान दिया।

भारतीय महिला टीम की ओर से अरुंधति रेड्डी ने 4 विकेट लिए, जबकि एक विकेट दीप्ति शर्मा के नाम रहा।

—————

(Udaipur Kiran) / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top