Sports

आकाश ने की धुआंधार बल्लेबाजी, नगर आयुक्त एकादश ने जीता मैच

प्रतिकात्मक फोटो

लखनऊ, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नगर निगम क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में लखनऊ महानगर को 28 रन से हराकर नगर आयुक्त ने बढ़त बना ली। इस मैच में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए आकाश ने 42 गेंद पर 77 रन बनाये।

नगर आयुक्त एकादश ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 184 रनों का लक्ष्य खड़ा कर दिया। आकाश ने ताबड़ तोड़ 11 चौके व तीन छक्कों की बदौलत 42 गेंदों का सामना करते हुए 77 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने गेंदबाजी करते हुए दो विकेट भी झटके। इससे उन्हें मन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं विकास ने 11, ललित कुमार ने 11, अरुण गुप्ता 10, अनिल सिंह15, सुमित मिश्रा 12 और मनीष ने 15 रन जोड़े। नगर आयुक्त एकादश के बढ़ते स्कोर के रोकते हुए लवकुश ने 2, मयंक ने 3, मनीष ने 2 व अनुराग ने 1 विकेट चटकाया। वहीं महापौर एकादश से बल्लेबाजी का जिम्मा संभालते हुए अनुराग मिश्रा ने 12, लवकुश ने 48, हरीश 13, शैलेंद्र ने 21 व अन्य मिलकर 156 रन ही बना सके। महापौर एकादश के स्कोर को विराम देते हुए नगर आयुक्त एकादश की ओर से विकास ने 3, आकाश ने 2, अनिल ने 2, मनीष व अंकित को 1-1 विकेट चटकाए और रोमांचकारी मैच को 28 रनों से जीत कर अपने नाम किया

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र नाथ राय

Most Popular

To Top