HimachalPradesh

मुख्यमंत्री 14 दिसम्बर को इंदौरा वासियों को देंगे करोड़ों की सौगातें

धर्मशाला, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 14 दिसंबर को कांगड़ा जिला के इंदौरा में एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री इस दौरान इंदौर वासियों को करोड़ों की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री इस दिन बैरियर चौक ग्राउंड में विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

मुख्यमंत्री इस दौरान सबसे पहले फॉरेस्ट रेस्ट हाउस से ‘नशा मुक्त इंदौरा’ विषय पर आधारित मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री पीडब्ल्यूडी विभाग के डिवीज़न कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा खवाजी खड्ड पर बने नए पुल और अग्निशमन चौकी इंदौरा का भी शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड लिमिटेड के डिवीज़न कार्यालय भवन का शिलान्यास भी करेंगे। आखिर में मुख्यमंत्री इंदौरा उत्सव 2024 में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। शाम चार बजे मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से शिमला के लिए वापिस लौट जाएंगे।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top