HimachalPradesh

हमीरपुर में नगर परिषद अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर 26 दिसम्बर को होगी बैठक

हमीरपुर, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में नगर परिषद अध्यक्ष मनोज मिन्हास के खिलाफ आए अविश्वास प्रस्ताव पर 26 दिसम्बर को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। यह बैठक एसडीएम हमीरपुर संजीत कुमार के निर्देशों के तहत बुलाई गई है। बैठक नगर परिषद हमीरपुर के हाल में सुबह 11 बजे होगी, जिसमें नगर परिषद के सभी 11 चुने हुए पार्षदों को बुलाया गया है।

ज्ञात हो कि नगर परिषद हमीरपुर के 11 वार्डों में कुल 11 पार्षद हैं, जिनमें से 7 भाजपा समर्थित और 4 कांग्रेस समर्थित हैं। छह महीने पहले भाजपा समर्थित 7 पार्षदों ने नगर परिषद अध्यक्ष मनोज मिन्हास के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था। हालांकि विभिन्न कारणों से यह प्रस्ताव जिला प्रशासन स्तर पर टल गया था।

इसके बाद भाजपा समर्थित पार्षदों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया और वहां से उन्हें राहत मिली। हाईकोर्ट ने उपायुक्त हमीरपुर को निर्देश दिए थे कि 15 दिनों के भीतर इस अविश्वास प्रस्ताव पर बैठक आयोजित की जाए।

अब एसडीएम हमीरपुर ने नगर परिषद के ईओ को पत्र जारी करते हुए 26 दिसम्बर को बैठक बुलाने का निर्देश दिया है। बैठक में इस बात का निर्णय लिया जाएगा कि नगर परिषद के अगले अध्यक्ष कौन होंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल राणा

Most Popular

To Top