CRIME

आधी रात को एटीएम तोड़ने वाला शख्स गिरफ्तार

शिमला, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शिमला शहर के कसुम्पटी में आधी रात को एटीएम तोड़ने का प्रयास हुआ है। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक वेद प्रकाश शांडिल नाम के व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि बीते मंगलवार आधी रात करीब 3:15 बजे जब वह रोजाना की तरह ड्यूटी पर था और एयरटेल ऑफिस के ऊपर लगे टावर और डीजी सेट को चेक करने गया तो उसे तेज आवाज सुनाई दी। फिर वह ऊपर से नीचे सड़क की ओर आए और को-ऑपरेटिव बैंक एटीएम की तरफ गया।

शिकायतकर्ता का कहना है कि जब उसने को-ऑपरेटिव बैंक एटीएम के अंदर देखा तो एक व्यक्ति हाथ में कोई हथियार पकड़े हुए था और एटीएम को तोड़ने की कोशिश कर रहा था। उसने अपना नाम व पता संजय निवासी जिला हमीरपुर, उम्र 32 वर्ष बताया। वह एटीएम को लोहे की छड़ से तोड़कर नगदी निकालने का प्रयास कर रहा था। इसकी सूचना जब पुलिस को दी गई तो पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बीएनएस की धारा 331(4),305(ए),324(5),62 के तहत दर्ज कर ली है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top