झांसी, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के समन्वयक डॉ. संदीप अग्रवाल ने बताया कि विभिन्न संकाय के छात्रों के लिए 3 से 9 दिसंबर तक डिजिटल मार्केटिंग एवं एसईओ कार्यशाला सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस कार्यशाला में 100 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। कार्यशाला में ऑफलाइन माध्यम से प्रशिक्षण राज संत्रा (सीओओ एवं सीटीओ, बी स्कूल देहरादून) और डिंपल रॉय (रिसर्च एंड ग्रोथ एनालिस्ट, बीबीएक्स इन्फोटेक देहरादून), एवं ऑनलाइन माध्यम से विकास कुमार, पंजाब व कर्मेंद्र जीत, चंडीगढ़ द्वारा किया गया।
इस 7 दिवसीय कार्यशाला में प्रतिदिन दो सत्र आयोजित किए गए। कुल 14 सत्रों में छात्रों को डिजिटल मार्केटिंग के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया गया। कार्यशाला में छात्रों ने डिजिटल मार्केटिंग टूल्स का उपयोग, गूगल सर्च कंसोल, गूगल एनालिटिक्स इंटीग्रेशन, ऑन-पेज एसईओ, प्रतिस्पर्धी विश्लेषण, साइट ऑडिट, बैकलिंक निर्माण, व्लॉग्स लिखना, संचार स्वचालन, सोशल मीडिया (लिंक्डइन, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक) के माध्यम से प्रतिष्ठा निर्माण जैसे महत्वपूर्ण विषयों का अध्ययन किया।
कार्यशाला में प्रशिक्षण के उपरान्त छात्रा मुस्कान साहू ने एसईओ नियरयू, छात्र अनुप कुमार ने डिजिटल डेवलप डॉट इन, छात्र दिलीप कुमार ने इंक्रीज सर्च डॉट इन एवं छात्र अरुण कुमार ने लोकल ऐसईओ एक्सपर्ट डॉट इन स्टार्टअप की शुरुआत की।
कार्यशाला के समापन पर कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय, कुलसचिव विनय कुमार सिंह, प्रो एस पी सिंह, प्रो. एम.एम. सिंह ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए और उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर प्रशिक्षकों तथा ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की टीम संजय सेंगर, अभिनव दीक्षित, शिखर त्रिपाठी और अनिकेत श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया