फिरोजाबाद, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । थाना उत्तर क्षेत्र अन्तर्गत बुधवार को टायर फटने से एक केन्टर सड़क पर खड़े केन्टर से टकरा गखा। हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लेकर आयी है।थाना उत्तर क्षेत्र के नबाब कॉलेज समीप बुधवार को तेज गति से आ रहा एक केन्टर टायर फटने से अनियन्त्रित होकर सड़क पर खड़े केन्टर से टकरा गया। केन्टर में सवार दो लोगो की मौत हो गयी। दुर्घटना की सूचना मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस दोनों मृतकों के शवों को अज्ञात के रूप में जिला अस्पताल लेकर आयी। जहां शवों को विच्छेदन गृह में रखवा दिया गया। पुलिस ने मृतकों में से एक की उम्र 40 वर्ष व दूसरे की उम्र 42 वर्ष बतायी है। इधर दुर्घटना की सूचना मिलते ही कुछ लोग जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम गृह पर पहुँचे। एक के शव की शिनाख्त भारत सिंह पुत्र सुभाष चन्द्र निवासी जसवंत नगर जिला इटावा के रूप में की है। जब कि समाचार लिखे जाने तक दूसरे शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। पुलिस शव की पहचान कराने के प्रयास में जुटी है।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़