मुरादाबाद, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । रेलवे के ट्रेड यूनियन चुनाव में मतों की गिनती 12 दिसंबर को रेलवे के ऑफिसर्स क्लब के स्ट्रांग रूम में होगी। मतगणना स्थल के 100 मीटर के दायरे में आरपीएफ का कड़ा सुरक्षा घेरा रहेगा। इस क्षेत्र में वाहनों का आवागमन भी प्रतिबंधित रहेगा और चारों ओर से बैरिकेडिंग की जाएगी।
उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बुधवार को बताया कि मतगणना सीसीटीवी की निगरानी में होगी। मतगणना के लिए रेलवे बोर्ड की ओर से विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। मतगणना के लिए पीठासीन अधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं। मतगणना स्थल पर पीठासीन अधिकारी, सहायक पीठासीन अधिकारी, यूनियन के चुनिंदा प्रतिनिधि व एक एजेंट को जाने की अनुमति होगी। पीठासीन अधिकारी के हस्ताक्षर वाला परिचय पत्र प्रवेश के लिए मान्य होगा। इस आई कार्ड की जांच आरपीएफ करेगी। इसके बाद ही किसी को मतगणना स्थल पर प्रवेश मिलेगा। मतगणना से संबंधित कर्मचारियों के साथ यूनियन के प्रतिनिधि भी टेबल पर बैठेंगे व वोटों की गिनती पर नजर रखेंगे। उन्हें क्रॉस चेकिंग का अधिकार भी होगा। जबकि एजेंट एक निर्धारित स्थान पर बैठकर सिर्फ प्रक्रिया को देख सकते हैं। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जो यूनियन 30 प्रतिशत वोट प्राप्त करेगी उसे ही नियमानुसार मान्यता का प्रमाण पत्र मिलेगा। डीआरएम कार्यालय समेत मंडल में विभिन्न स्थानों पर दफ्तर व अन्य सुविधाएं मिलेंगी। 15 प्रतिशत या उससे अधिक मत पाने पर गेट मीटिंग करने का अधिकार होगा व एक नोटिस बोर्ड भी मिलेगा।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल