मुंबई, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पालघर जिले की मनोर पुलिस ने स्कूटी से हो रही गुटके की तस्करी का पर्दाफाश कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। मिली जानकारी के मुताबिक कादर सत्तार पटेल को मुंबई – अहमदाबाद हाइवे पर स्कूटी से गुटखा तस्करी के लिए जाते समय पकड़ा गया। और स्कूटी में रखे विभिन्न प्रकार की गुटका की खेप पुलिस ने बरामद की। जप्त गुटका की कीमत करीब 71940 रुपए है। स्कूटी सहित पुलिस ने कुल 111940 रुपए का सामान बरामद किया गया है। पुलिस कादर सत्तार पटेल को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुटी है।
(Udaipur Kiran) / जे सिंह