West Bengal

ईसीएल कर्मी का फंदे से लटकता शव बरामद

ईसीएल कर्मी का फंदे से लटकता शव बरामद

पश्चिम बर्दवान, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बर्दवान जिले के अंडाल के बोनबल चौकी क्षेत्र के पिट नंबर 6 निवासी मेघनाद हरिजन नामक ईसीएल कर्मी का लटकता हुआ शव बरामद किया गया। स्थानीय लोगों के ध्यान में आने के बाद अंडाल थाने की पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक के पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को वह अपने काम पर गये थे। बुधवार सुबह तक वह घर नहीं लौटे। बुधवार सुबह पुलिस से सूचना मिलने पर परिजनों को घटना की जानकारी हुई। मृतक ईसीएल कर्मी मेघनाद हरिजन जामबाद कोलियरी के पिट नंबर 6 इलाके के निवासी थे। वह फिलहाल ईसीएल में कार्यरत थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top