Uttar Pradesh

बीएचयू में परीक्षा तनाव प्रबंधन क्लिनिक की शुरुआत,कार्यशाला में तनाव प्रबंधन पर जोर

बीएचयू में परीक्षा तनाव प्रबंधन क्लिनिक में शामिल छात्र

वाराणसी,11 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में परीक्षा तनाव प्रबंधन क्लिनिक की शुरुआत हो गई। बुधवार को द रेजिलिएंट स्टूडेंट – मास्टरिंग एग्जामिनेशन स्ट्रेस फॉर हेल्दी एंड सक्सेसफुल कॅरियर विषयक कार्यशाला में तनाव प्रबंधन पर खासा जोर दिया गया।

कार्यशाला में शामिल बतौर मुख्य अतिथि नीति आयोग के रीजनल मेंटर फॉर चेंज व कॅरियर कोच राजवीर यादव ने छात्रों को परीक्षा के तनाव को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने के लिए आवश्यक कौशल और तकनीक को साझा किया। कार्यशाला में विश्वविद्यालय के छात्र अधिष्ठाता प्रो. अनुपम कुमार नेमा ने छात्रों के कल्याण और सफल कॅरियर के लिए आवश्यक जानकारी दी। विश्वविद्यालय के छात्र परामर्शदाता नित्यानंद तिवारी ने परीक्षाओं के दौरान सफलता प्राप्त करने के लिए एक-एक और समूह परामर्श के महत्व पर बल दिया। डॉ. आलोक कुमार पांडेय ने आत्म-साक्षात्कार और दृष्यीकरण तकनीक के महत्व पर प्रकाश डाला, जो परीक्षा के तनाव को पार करने के लिए आवश्यक हैं। इसके अलावा, वेल-बीइंग सर्विसेज सेल ने घोषणा की कि परीक्षा तनाव प्रबंधन क्लिनिक छात्र कल्याण केंद्र में संचालित हो रहा है। यह क्लिनिक विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाओं के अंत तक चलेगा। छात्र परीक्षा के तनाव को प्रबंधित करने के लिए रणनीतियों को विकसित करने और अपनी चिंताओं पर चर्चा करने के लिए परामर्शदाता से परामर्श कर सकते हैं। धन्यवाद ज्ञापन छात्र परामर्शदाता, नित्यानंद तिवारी ने किया।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top