Bihar

लालू यादव के बयान से आधी आबादी आहत: श्रवण कुमार 

पटना, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने महिला संवाद यात्रा को लेकर लालू प्रसाद यादव के दिए गए बयान को अशोभनीय और निंदनीय करार दिया।

मंत्री ने जदयू कार्यालय में बुधवार को आयाेजित जनसंवाद कार्यक्रम के बाद पत्रकाराें से बातचीत में कहा कि लालू प्रसाद यादव की ओछी टिप्पणी से प्रदेश सहित पूरे देशभर की आधी आबादी का अपमान हुआ है और महिलायें कभी उन्हें माफ नहीं करेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक है। इसलिए विपक्षी गठबंधन में दबाव की राजनीति चल रही है।

भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने कहा कि महागठबंधन में शह-मात का खेल चल रहा है। सत्ता की महत्वाकांक्षा में सभी घटक दल एक-दूसरे की पैर खींच रहे हैं और प्रदेश की जनता भी उनके इस खेल को बखूबी समझ रही है। वर्ष 2025 के विधानसभा चुनाव में सफाया होना तय है। उन्होंने लालू प्रसाद यादव के बयान पर भी कड़ी भर्त्सना की और कहा कि उन्हें महिलाओं से माफी माँगनी चाहिए। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि असाध्य रोग से पीड़ित शिक्षकों एवं विशेष परिस्थितियों के निमत्त ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए आवेदन की प्रक्रिया एक दिसंबर से शुरू हुई और 15 दिसंबर तक चलेगी। सभी चरणों के सक्षमता परीक्षा पूरी होने के बाद समान्य शिक्षकों के लिए उदार और सरल ट्रांसफर-पोस्टिंग नीति लाई जाएगी। तिरुहत उपचुनाव के परिणाम को लेकर पार्टी गहनता से समीक्षा करेगी। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के हित में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निरंतर काम कर रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / चंदा कुमारी

Most Popular

To Top