कामरूप (असम), 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कामरूप जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 15 पर बेजेरा के पास खेहेनीपाड़ा में बुधवार को हुई एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई।
पल्सर बाइक (एएस- 01बीएल- 8362) एक ही दिशा में जा रही डंपर से टकरा गई। इस घटना में बाइक चालक की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि उसी दिशा से आ रही बाइक ने जब डंपर को पार किया तो पीछे से डंपर ने जोरदार टक्कर मार दिया। मृतक की पहचान चांगसारी के निरेन लाहोक के रूप में हुई है। हादसे के बाद डंपर फरार हो गया, लेकिन बाद में पुलिस ने उसे जब्त कर लिया।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश