हुगली, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जलमार्ग पर यात्रियों को सुविधा देने के लिए, बल्लभपुर नौका घाट से बैरकपुर के रासमणि घाट तक नावों के परिचालन का समय बढ़ा दिया गया है। राज्य भूतल परिवहन निगम के अनुसार अंतिम सेवा बल्लभपुर घाट से रात 10 बजे तक और बैरकपुर रासमणि घाट से रात 10.15 बजे तक उपलब्ध होगी। अभी तक बल्लभपुर नौका घाट पर शाम सात बजे तक नाव पार हो जाते थे।
सूत्रों के अनुसार, रात के दौरान सेवा समय को तीन घंटे तक बढ़ाने से श्रीरामपुर से बैरकपुर या कोलकाता जाने वाले यात्रियों के लिए समय और पैसा दोनों की बचत होगी।
बल्लबपुर फेरी घाट के प्रभारी राजर्षि घोष ने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए फेरी घाट के समय में बदलाव किया गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए शाम सात बजे को बढ़ाकर रात 10 बजे तक का समय कर दिया गया है। इससे यात्रियों को काफी फायदा होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय