Delhi

एयरपोर्ट पुलिस की एजेंटों पर कार्रवाई 11 महीने में 540 गिरफ्तार, 254 गाड़ियां भी हुई जब्त

एयरपोर्ट का एक दृष्य

नई दिल्ली, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । आईजीआई एयरपोर्ट पर रोजाना हजारों की संख्या में हवाई यात्री दूसरे देशों से भारत आते व जाते हैं। वो एयरपोर्ट से बाहर निकलकर होटल में या अपने गंतव्य स्थान पर जाने के लिए निकलते हैं। इस दौरान उन्हें किसी तरह की और असुविधा न हो दलालो के चक्कर में फंसकर वह मिस गाइड न हों या फिर उनके चक्कर में फंसकर ठगी का शिकार ना हों इसको लेकर लगातार एयरपोर्ट पुलिस दलालों के ऊपर शिकंजा कसने का अभियान चलाती रहती है।

इस संदर्भ में अब तक 540 दलालों को गिरफ्तार किया जा चुका है। साथ ही उनकी 254 गाड़ियों को भी जब्त किया जा चुका है। यह कार्रवाई लगातार चल रही है। पिछले साल 2023 के मुकाबले इस बार लगभग 2 गुना अधिक गिरफ्तारी की गई है।

2023 में 264 दलालों को दबाेचा गया था और 96 गाड़ियों को जब्त किया गया था।

डीसीपी एयरपोर्ट उषा रंगनानी ने बुधवार काे बताया कि विश्व में एयरपोर्ट की छवि खराब ना हो और दूसरे देशों से आने वाली हवाई यात्री इन दलालों के चंगुल में न फंस सकें, इसके लिए जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत लगातार एयरपोर्ट पुलिस कार्रवाई कर रही है। लगातार फूट पेट्रोलिंग, मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग के अलावा ज्वाइंट ऑपरेशन भी चलाया जाता है। जिससे कि लगातार इनके खिलाफ करवाई होती रहे।

पुलिस के अनुसार एक दो बड़े ऐसे मामलों में एयरपोर्ट पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जिसमें मोटी रकम ठग ली गई थी।

डीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए 540 दलालों में 373 दिल्ली के, 107 उप्र के, 32 हरियाणा के, 11 बिहार के और बाकी राजस्थान, पंजाब, महाराष्ट्र, उत्तराखंड और सिक्किम के रहने वाले हैं।

उल्लेखनीय है कि सक्रिय दलाल हवाई यात्रियों को निशाना बनाते हैं, खास करके रात के समय में उन्हें सस्ती दरों पर सेवा का प्रलोभन देकर उन्हें मिस गाइड करते हैं। ऐसे दलालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कानूनी प्रावधान भी है।

सितंबर में विदेशी नागरिक से 98,700 ठग लिए गए थे, जब वह हवाई यात्री रात के समय एयरपोर्ट पहुंचा था। दलालों ने यह कहकर ठगी किया कि दिल्ली में हैवी प्रोटेस्ट हो रहा है और उस वजह से होटल और पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद है। उसकी जगह बेहतर इंतजाम करने के बदले मोटी रकम ठग लिया था। उस मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर चार लोगों को गिरफ्तार किया था और उनसे कैश भी बरामद किया गया था।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top