मुरादाबाद, 11 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । हिंदू कॉलेज मुरादाबाद में बुधवार को द क्वेस्ट फॉर स्ट्रैटेजिक ऑटोनॉमी पुस्तक का विमोचन किया गया। यह पुस्तक डॉ. कुलदीप वर्मा और डॉ. दिव्या द्विवेदी द्वारा संपादित है। पुस्तक भारतीय रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता और स्वदेशीकरण के महत्व को रेखांकित करती है।
डॉ. कुलदीप वर्मा और डॉ. दिव्या द्विवेदी ने बताया कि इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध प्रकाशक नॉलेज वर्ल्ड द्वारा प्रकाशित किया गया है। यह पुस्तक पहले ही कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों में शामिल हो चुकी है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हिंदू कालेज के प्राचार्य प्रो. एसएस रावत, केजीके काॅलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील चौधरी, प्रो. शालिनी राय, प्रो. प्रियंशा, प्रो. आनंद सिंह और संपादक डॉ. कुलदीप वर्मा ने पुस्तक का विमोचन किया। इस अवसर पर पुस्तक को रक्षा अध्ययन के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योगदान बताया गया।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल