Uttar Pradesh

नारी सुरक्षा, स्वावलंबन और सम्मान शासन-प्रशासन की प्राथमिकता: डीएम

गोरखपुर, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने कहा कि किसी भी समाज के समग्र विकास के लिए आधी आबादी का सशक्त होना जरूरी है। महिला सशक्तिकरण के लिए ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशानिर्देश पर वृहद स्तर पर मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है। वर्तमान में इस मिशन का पांचवां चरण संचालित हो रहा है। नारी सुरक्षा, स्वावलंबन और सम्मान शासन-प्रशासन की प्राथमिकता है और इसी के अनुरूप मिशन शक्ति का व्यावहारिक संदेश सभी महिलाओं तक पहुंचाया जा रहा है।

जिलाधिकारी बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर के साथ मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज-5 के अंतर्गत शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, खेल, पुलिस कार्य, सामाजिक जागरूकता आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को वीरांगना सम्मान से सम्मानित कर रहे थे। कार्यक्रम के दौरान डीएम और एसएसपी ने मिशन शक्ति के हस्ताक्षर अभियान का भी शुभारंभ किया। जिलाधिकारी ने सम्मान प्राप्त करने वाली महिलाओं को बधाई देते हुए कहा कि आपके कार्य से अन्य लोगों को भी समाजहित में योगदान देने की प्रेरणा मिलेगी।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने मिशन शक्ति के उद्देश्यों को आधी आबादी के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि मिशन शक्ति ने समाज में महिला सशक्तीकरण को लेकर समाज में नव संदेश का संचार किया है। यह अभियान समाज में जागरूकता और व्यापक बदलाव का वाहक बन रहा है। कार्यक्रम में एसपी क्राइम सुधीर जायसवाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी समर बहादुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी अभिनव मिश्रा आदि मौजूद रहे।

जिन्हें वीरांगना सम्मान से विभूषित किया गया उनमें पूर्व महापौर डॉ. सत्या पांडेय, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की प्रोफेसर एवं विश्वविद्यालय में एनसीसी हेड डॉ. विनीता पाठक, वन स्टॉप सेंटर गोरखपुर की परामर्शदाता गायत्री मणि त्रिपाठी, तिवारीपुर थाना की प्रभारी अर्चना, बैडमिंटन में तीन गोल्ड मेडल जीतने वाली आल इंडिया पुलिस टीम की आरक्षी नंदिनी यादव, नगर निगम पुलिस चौकी प्रभारी दीप मंजरी पांडेय, एआरटी सेंटर बीआरडी मेडिकल कॉलेज की सुजाता तिवारी, बीआरडी मेडिकल कॉलेज की स्टाफ नर्स प्रीति कन्नौजिया, समाज कल्याण विभाग की नव्या शुक्ला, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की इंदु पांडेय, वन स्टॉप सेंटर की पैरामेडिकल स्टाफ पूनम सिंह, अभ्युदय कोचिंग संचालिका डॉ. गुंजन पांडेय, वन स्टॉप सेंटर की कम्प्यूटर ऑपरेटर अनीता देवी, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग ब्रह्मपुर ब्लॉक की मंशा वर्मा, अभ्युदय कोचिंग में योगदान देने समाज कल्याण विभाग की गौरी साहनी, आली संस्था की केस वर्कर शेख नुजहत, मार्ग संस्था की सन्नो राय, सामाजिक कार्यकर्ता समीक्षा व संगीता मिश्रा, अध्यापिका डॉ. अमृता गुप्ता, पिपराइच ब्लॉक में एएनएम कुसुम सिंह, खोराबार ब्लॉक में सीएचओ सुषमा सिंह, बाल विकास विभाग चरगांवा ब्लॉक की गीतांजलि मौर्य, ब्रह्मपुर ब्लॉक की जया मिश्रा और प्रतिभा सिंह शामिल हैं।

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

Most Popular

To Top