Gujarat

राजकोट की फैक्ट्री में भीषण आग, घंटों बाद आग पर काबू नहीं

राजकोट की मेटोडा जीआईडीसी के गोपाल नमकीन फैक्ट्री में बुधवार दोपहर भीषण आग लगी

राजकोट, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राजकोट की मेटोडा जीआईडीसी के गोपाल नमकीन फैक्ट्री में बुधवार दोपहर भीषण आग लगी। सामान्य दिनों में कंपनी में 400 से 500 कर्मचारी काम करते हैं लेकिन बुधवार को छुट्टी होने के कारण कंपनी में आधी संख्या में कर्मचारी मौजूद थे। हालांकि आग में किसी के फंसे होने की जानकारी नहीं है। तीन लोगों के सामान्य रूप से घायल होने की खबर है।

राजकोट के मेटोडा जीआईडीसी में गोपाल नमकीन की युनिट कुल 5 मंजिली है। इसमें नमकीन बनाने की यूनिट में भीषण आग लगने के बाद करीब 2 घंटे से काबू करने की कोशिश जारी है। फायर विभाग की 8 गाड़ियों के अलावा निजी टैंकरों के जरिए कंपनी के कर्मचारी भी आग बुझाने में जुटे हैं। मैनेजर के अनुसार कंपनी में रोजाना 400-500 लोग काम करते हैं, लेकिन बुधवार की छुट्टी होने की वजह से इसकी आधी संख्या में लोग ही कंपनी में मौजूद थे। आग में किसी के फंसे होने की जानकारी नहीं है।

मेटोडा जीआईडीसी के प्रमुख नरेन्द्रसिंह जाडेजा ने कहा कि प्रथमद्रष्टया आग की वजह शॉर्टसर्किट हो सकती है। फैक्ट्री में फायर सेफ्टी के साधन उपलब्ध हैं, लेकिन आग के विकराल होने के कारण मेजर कॉल घोषित किया गया। इसके बाद फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया।

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top