CRIME

धौलपुर पुलिस ने चंबल बजरी माफिया पर कसा शिकंजा

धौलपुर पुलिस ने चंबल बजरी माफिया पर कसा शिकंजा

धौलपुर, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले में चंबल बजरी माफिया के विरुद्व पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बुधवार को जिला पुलिस ने एक बडी कार्रवाई करते हुए चंबल के करीब दर्जन भर घाटों पर छापे मारे। इस दौरान पुलिस की टीम ने अवैध खान में संलिप्त दो आरोपियों को धर दबोचा। कार्रवाई के दौरान कई आरोपी मौके से भाग निकले। कार्रवाई में पुलिस ने बजरी दोहन एवं परिवहन में लगे 34 ट्रेक्टर ट्राली को जब्त किया है।

बजरी माफिया के विरुद्व कार्रवाई की कमान संभालते हुए जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा की अगुवाई में पुलिस थाना कोतवाली सदर धौलपुर, निहालगंज, मनियां, सैपउ, दिहौली, बसईडांग, बाडी सदर, बाडी कोतवाली, डीएसटी टीम एवं पुलिस लाइन के जाब्ते के साथ में छापे मारे। कार्रवाई के दौरान देव का पुरा तथा आसपास के चंबल घाट मोरोली से 34टेक्टर ट्रालियों को मय अवैध चंबल रेता बजरी के जब्त किया गया। इस कार्रवाई में पुलिस ने दो आरोपियों मनोज निषाद निवासी भूडा थाना दिहोली जिला धौलपुर एवं रामहेत गुर्जर निवासी नथुआ का पुरा मौरोली थाना कोतवाली धौलपुर को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में थाना कोतवाली धौलपुर में धारा 303 (2) बीएनएस 29/51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम एवं 41,42 फोरेस्ट एक्ट में प्रकरण दर्ज किये हैं। बताते चलें कि चंबल घेडियाल क्षेत्र होने के कारण इलाके में उच्चतम न्यायालय की ओर से चंबल के घाटों पर बजरी खनन पर रोक लगी है। इसके बावजूद इलाके में सक्रिय बजरी माफिया चोी छिपे चंबल बजरी के खनन में लगा है। पुलिस की आज की कार्रवाई से बजरी माफिया में हडकंप मचा हुआ है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रदीप

Most Popular

To Top