ग्रैप चार की शर्तें हुई खत्म, दाेबारा शुरु हुए निर्माण कार्य
झज्जर, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली-एनसीआर में वाहनों की भीड़ कम करने के लिए बनाए जा रहे अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (यूईआर-2) के बहादुरगढ़ वाले हिस्से का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। ग्रैप-4 हटने के बाद दिल्ली के दिचाऊं कलां गांव में फ्लाईओवर बनाने का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है। कृष्णा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड (केपीसीएल) की ओर से इस कार्य को मार्च 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके बाद बहादुरगढ़ से दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट की दूरी 25 मिनट में और गुरुग्राम महज 40 मिनट में पहुंचा जा सकेगा। फिलहाल बहादुरगढ़ से इस मार्ग पर वाहन दौड़ रहे हैं। यूईआर-2 को एक तरह से दिल्ली के तीसरे रिंग रोड के तौर पर बनाया जा रहा है। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण पर 7700 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं। इसकी पूरी लंबाई 75.7 किलोमीटर है। यह चार से छह लेन का एक्सप्रेस-वे है।
यूईआर-2 परियोजना का कार्य जोरों पर हैं। इसकी शुरुआत दिल्ली के अलीपुर में दिल्ली-चंडीगढ़ राजमार्ग से होती है और फिर मुंडका, बक्करवाला, नजफगढ़, द्वारका से गुजरते हुए यह महिपालपुर के पास दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर खत्म होता है। बहादुरगढ़ वाले 7.3 किलोमीटर खंड का निर्माण करीब 100 फीसदी पूरा हो गया है। इस मार्ग पर वाहन दौड़ रहे हैं। नेशनल हाईवे नंबर-9 से बहादुरगढ़ तक इसका निर्माण पूरा हो गया है। यहां पर झाड़ौदा गांव से बहादुरगढ बाईपास पर एलिवेटेड रोड बनाया गया है। यूईआर-2 के जरिए आसानी से पश्चिमी-दक्षिणी दिल्ली और दिल्ली एयरपोर्ट तक पहुंच सकेंगे। साथ ही फरीदाबाद से सिंधु बॉर्डर जाना भी आसान हो जाएगा।मार्ग का निर्माण पूरा होने के बाद बहादुरगढ़ से द्वारका तक 25 मिनट में पहुंचा जा सकेगा। दिल्ली के दिचाऊं कलां गांव में दो किलोमीटर के हिस्से को बनाने का निर्माण तेज गति से हो रहा है। सड़क का निर्माण कर रही केपीसीएल कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि मार्च 2025 में इस हिस्से को बनाकर तैयार कर दिया जाएगा। इसके बाद मार्ग पर वाहन दौड़ेंगे। यह चार से छह लेन का एक्सप्रेस-वे है। इस मार्ग पर लाइट भी लगा दी गई है। हालांकि अभी इनके कनेक्शन बाकी हैं। जल्द ही कनेक्शन करते हुए लाइटों को भी चालू किया जाएगा।
यह मार्ग बनने के बाद बहादुरगढ़ से दिल्ली हवाई अड्डे और कई अन्य स्थानों तक जाना बहुत सुगम हो जाएगा। बहादुरगढ़ ही नहीं प्रदेश के अन्य जिलों सिरसा, हिसार, भिवानी, रोहतक, चंडीगढ़, पंजाब और जम्मू-कश्मीर से लोगों को दिल्ली आने और दिल्ली से इन क्षेत्रों को जाने में भी बहुत सुविधा होगी। इसके साथ ही यह दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण कम करने में भी मददगार साबित होगा। एनएचएआई ने इस परियोजना के निर्माण कार्य को 5 भागों में बांटा है। इसके साथ ही इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से आसपास के इलाकों में सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। लगभग सारा रोड रेड लाइट (ट्रैफिक लाइट) फ्री होगा। केपीसीएल के डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर देवेंद्र मलिक ने बताया कि बहादुरगढ़ में यूईआर-2 का काम पूरा हो चुका है। दिल्ली के दिचाऊं कलां गांव में दो किलोमीटर की सड़क का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है। मार्च 2025 तक यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद बहादुरगढ़ से एयरपोर्ट की दूरी महज 25 मिनट की होगी और गुरुग्राम जाने में कुल 40 मिनट का समय लगेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज