Haryana

जींद में  नंदगढ़ के पास नहर में दरार, सैंकड़ों एकड़ फसल जलमग्न

सुंदर ब्रांच नहर में हुआ कटाव।

जींद, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जुलाना क्षेत्र के नंदगढ़ गांव के पास बुधवार को लगभग छह बजे सुंदर ब्रांच नहर टूट गई। पानी का बहाव इतना तेज था कि कुछ ही समय में लगभग 20 फीट तक पटरी कट गई। तीन घंटे में लगभग 300 एकड़ गेहूं की फसल डूब गई। खेतों के पास लगते घरों में पानी घुस गया और ग्रामीणों ने अपने घरों और गलियों के आगे मिट्टी के बांध बना दिए। सूचना पाकर जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और सिंचाई विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों को सूचना दी गई। विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मौके का मुआयना किया।

विभाग की ओर से नहर के पानी को डायवर्ट कर बुटाना ब्रांच और हांसी ब्रांच नहर में पानी छोड़ा गया। जब तक पानी का बहाव कम हुआ तब तक गांव के साथ साथ सिरसाखेड़ा और लजवाना खुर्द के खेतों में पानी पहुंच गया था। समाचार लिखे जाने तक नहर के कटाव को बंद नही किया गया। सूचना पाकर जुलाना के एसडीएम अनिल कुमार दून,बीडीपीओ प्रतीक जांगड़ा, थाना प्रभारी मुरारी लाल, सिंचाई विभाग के एक्सईएन और अन्य कर्मचारी और अधिकारी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों के अनुसार लगभग 900 एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न हो चुकी थी।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top