West Bengal

कूचबिहार रेल रोको आंदोलन कुछ घंटों में खत्म, सेवाएं सामान्य

जनजातियों का आंदोलन

कोलकाता, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कूचबिहार को अलग राज्य बनाने की मांग को लेकर बुधवार को शुरू हुआ ‘रेल रोको’ आंदोलन कुछ घंटों में ही समाप्त हो गया। यह आंदोलन ग्रेटर कूचबिहार पीपुल्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया गया था, जो 2016 के बाद पहली बार इतने बड़े पैमाने पर सक्रिय हुआ। संगठन के नेता बंशीबदन बर्मन ने दोपहर 12 बजे आंदोलन खत्म करने की घोषणा की। इसके बाद उत्तर-पूर्व रेलवे पर ट्रेन सेवाएं धीरे-धीरे सामान्य हो गई हैं।

मंगलवार रात से ही कार्यकर्ता असम-बंगाल सीमा के जोड़ाई रेलवे स्टेशन पर जुटने लगे थे। बुधवार सुबह आंदोलनकारियों ने रेल पटरी पर बैठकर नारेबाजी शुरू की। हाथों में पोस्टर और बैनर लिए ये प्रदर्शनकारी कूचबिहार को अलग राज्य बनाने की मांग कर रहे थे। आंदोलन के चलते न्यू जलपाईगुड़ी-गुवाहाटी वंदे भारत एक्सप्रेस और बोंगाईगांव-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस जैसी कई ट्रेनें रद्द करनी पड़ीं। डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, आनंद विहार-अरुणाचल एक्सप्रेस, और अन्य लंबी दूरी की ट्रेनें भी प्रभावित हुईं।

सिलिगुड़ी के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन (एनजेपी) पर कई ट्रेनें फंसी रहीं, जिससे यात्री असुविधा में पड़ गए। गुवाहाटी जाने वाले यात्री श्यामल कुमार शइकिया ने कहा कि हमने यात्रा की योजना बनाई थी, लेकिन स्टेशन पर फंसने से हमारी पूरी दिनचर्या बिगड़ गई। गुवाहाटी पहुंचने के बाद भी हमें लंबा सफर तय करना है। एक अन्य यात्री विक्रम राय ने कहा कि एनजेपी पर हमारी ट्रेन काफी समय से रुकी हुई है। इसके कारण अन्य ट्रेनों का आवागमन भी बाधित हो रहा है।

रेलवे अधिकारियों ने आंदोलनकारियों से चर्चा की और उनकी मांगों को राष्ट्रपति, केंद्रीय गृहमंत्री और प्रधानमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। ग्रेटर कूचबिहार संगठन ने स्मारक पत्र सौंपते हुए अपनी मांगों पर चर्चा के लिए बैठक बुलाने की अपील की। रेलवे ने उनकी मांगों को संबंधित विभागों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। इस आश्वासन के बाद बंशीबदन बर्मन ने आंदोलन समाप्त करने की घोषणा की।

ग्रेटर कूचबिहार पीपुल्स एसोसिएशन का कहना है कि अगर उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया, तो वे भविष्य में आंदोलन को और तेज करेंगे। फिलहाल, रेल सेवाएं उत्तर-पूर्व क्षेत्र में सामान्य होने लगी हैं, जिससे यात्रियों को राहत मिली है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top