Haryana

हिसार : एचएयू में विद्यार्थियों, कर्मचारियों व नागरिकों के लिए सुरक्षा व्यवस्था होगी मजबूत:  प्रो. बीआर कंबाेज 

प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित विश्वविद्यालय के कुलपति व अन्य अधिकारीगण।
प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज।

सुरक्षा कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभहिसार, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने कहा है कि विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों, कर्मचारियों और आम नागरिकों की सुरक्षा व्यवस्था को ओर अधिक सुदृढ किया जाएगा। इसके लिए सुरक्षा कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होनें बताया कि सुरक्षा कर्मी प्रशिक्षित, अनुशासित और सक्षम होगा तो वह बेहतर ढंग से अपनी डयूटी करेगा। कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज बुधवार को एचएयू के मानव संसाधन निदेशालय के सभागार में सुरक्षा कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने के लिए शुरू हुए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को को संबोधित कर रहे थे। जिला पुलिस के सहयोग से आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. राजेश कुमार मोहन विशिष्ठ अतिथि रहे। कुलपति ने कहा कि सुरक्षा कर्मचारी शारीरिक तौर पर स्वस्थ होने के साथ-साथ उसका व्यवहार भी अच्छा होना चाहिए। सुरक्षा कर्मचारियों को अपनी डयूटी के प्रति ईमानदार व कार्यकुशल होना भी अति आवश्यक है। सुरक्षा कर्मचारी का व्यवहार नरम होना चाहिए जो कि विश्वविद्यालय की कार्यशैली को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि वे अपनी डयूटी ओर अधिक बेहतर ढंग से कर सकें। विशिष्ठ अतिथि एएसपी डॉ. राजेश कुमार मोहन ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान हरियाणा पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा हकृवि के सुरक्षा कर्मियों को सुरक्षा से संबंधित आवश्यक जानकारी दी जाएगी। किसी भी संस्थान के आगे बढने के लिए उसका सुरक्षा माहौल सुदृढ होना भी जरूरी है। उन्होनें बताया कि वह स्वयं तीनों दिन कार्यक्रम में उपस्थित रहकर प्रशिक्षणार्थियों को सुरक्षा तंत्र को प्रभावी बनाने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी देंगे। प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण से संबंधित मौखिक जानकारी देने के साथ-साथ शारीरिक गतिविधियां भी करवाई जाएगी। उन्होने बताया कि सरकारी संस्थाएं एकजुट होकर कार्य करेगी तो राष्ट्र प्रगति के पथ पर आगे बढेगा।कुलसचिव डॉ. पवन कुमार ने सभी कर्मचारियों, छात्रों और आगंतुकों से अपील करते हुए कहा कि वे भी विश्वविद्यालय में सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने के लिए सुरक्षा कर्मियों का सहयोग करें। उन्होने कहा कि प्रशिक्षण के माध्यम से सुरक्षा कर्मचारियों को अपनी डयूटी के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के 240 सुरक्षा कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। मानव संसाधन निदेशक डॉ. रमेश कुमार ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि व्यक्ति को उल्लेखनीय कार्य करने पर पहचान मिलती है। सहायक निदेशक डॉ. अनुराग ने सभी का धन्यवाद किया। मंच का संचालन डॉ. योगेश जिंदल ने किया।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top