Haryana

सोनीपत: खेल नेतृत्व, टीमवर्क और अनुशासन सिखाता है: डा. शिवम शर्मा

11 Snp-  सोनीपत: विजेता खिलाड़ियों के साथ आयोजक और         मेहमान

सोनीपत, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । साई

फिट इंडिया सैलिब्रेशन के तहत प्रताप स्कूल खरखौदा में बुधवार को को हुई खेल कूद प्रतियोगिता

के समापन समारोह में साई के रिजनल डायरेक्टर डॉ शिवम शर्मा ने बतौर मुख्यअतिथि भाग लेकर कहा

कि खेल शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। खेल प्रतियोगिताओं के

माध्यम से विद्यार्थियों में नेतृत्व, टीमवर्क और अनुशासन सिखाता है। मैं सभी प्रतिभागियों

को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई देता हूं। शिक्षा एवं खेलों के अद‌्भुत संगम

को देखने को मिला है। शिक्षा एवं खेलों की सुविधा प्रताप विद्यालय में उपलब्ध है। यह

अनुपम उदाहरण है।

रिजनल

डायरेक्टर साई व एसिसटैंट डायरेक्टर मीता भारद्वाज ने विजेताओं को सम्मानित किया। एसएन

डायेक्टर साई के बाबू राम, अशोक कुमार, बलवंत सिंह सीनियर साई कोच भी उपस्थित रहे।

द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, खेल निदेशक प्रताप स्कूल व प्राचार्या दया दहिया

ने मुख्य अतिथियों का बुके भेंट स्वागत किया। समापन समारोह में आए मेहमानों को स्मृति

चिह्न स्वरूप शॉल भेंट कियागया। साई कोच ओमप्रकाश, अंकित मलिक, नवीन, रोहित दहिया,

मोहित पंवार, देवराज मलिक आदि भी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top