Uttar Pradesh

गीता जयन्ती पर गीता पाठ और वितरण, निष्काम कर्म योग पर विशेष चर्चा

मुख्य प्रवाचक भक्ति किरण शास्त्री ।

मीरजापुर, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । विश्व हिन्दू परिषद और संस्कृत भारती के नेतृत्व में बुधवार को इमलहा नाथ महादेव मंदिर के दक्षिण फाटक पर गीता का पाठ और वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य प्रवाचक भक्ति किरण शास्त्री श्रीनिधि ने गीता के श्लोकों का अर्थ समझाते हुए इसके महत्व पर प्रकाश डाला।

उन्होंने श्रीकृष्ण द्वारा अर्जुन को दिए गए गीता उपदेश का संदर्भ देते हुए बताया कि कैसे मोह को त्यागकर निष्काम कर्म योग का अनुसरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि गीता का संदेश हर व्यक्ति के जीवन में मार्गदर्शन का कार्य करता है।

कार्यक्रम में गीता जयंती पर निष्काम कर्म योग पर विशेष चर्चा की गई। वक्ताओं ने इसे परमेश्वर की उपासना का एक रूप बताते हुए इसे जीवन का अभिन्न अंग बनाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के दौरान विश्व हिन्दू परिषद के क्षेत्र सत्संग प्रमुख, पूर्वी उत्तर प्रदेश दिवाकर ने कहा कि हर हिन्दू को गीता का अध्ययन कर इसे अपने आचरण में शामिल करना चाहिए। आयोजन का नेतृत्व संस्कृत भारती के नगर संयोजक वैद्य मंगला प्रसाद त्रिपाठी और संचालन बजरंग दल के विभाग संयोजक प्रवीण ने किया।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top