CRIME

होमगार्ड जवान पर जानलेवा हमला करने वाला गिरफ्तार, दूसरा फरार 

पुिलस िगरफत में आरओिपत

हरिद्वार, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । होमगार्ड के जवान पर रात्रि गश्त के दौरान लोहे की राड मारकर जानलेवा हमला करने के आरोपित को पुलिस व एसटीएम् देहरादून की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हमले में प्रयुक्त लोहे की राड को भी बरामद कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि 14 अक्टूबर की रात्रि को रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के शिवालिक नगर जेकेटी कलस्टर में रात्री मंे होमगार्ड विक्रम सिंह गश्त पर थे। उनके साथ दो अन्य सिपाही भी थे। दोनो पुलिसकर्मियों ने चिन्मई चौक से की तरफ से आ रहे ई-रिक्शा व लाल रंग की स्कूटी में आने वालों को चौक करने के लिए रोका। व्यक्तियों से पूछताछ करने व फोटो तथा आधार कार्ड की फोटो मोबाईल में खीचने पर पकडे जाने के डर से दोनो ने पुलिस कर्मियों पर राड से हमला कर दिया था, जिससे होम गार्ड घायल हो गया था। पुलिस वाले का मोबाईल लूटकर चोरी का ई रिक्शा छोडकर आरोपित मौके से स्कूटी लेकर फरार गये।

आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने पुलिस टीम का गठन किया। आरोपितों के फरार रहने के कारण उन पर 50 हजार का ईनाम भी घोषित किया। आरोपितों की तलाश में जुटी रानीपुर पुलिस ने एसटीएफ देहरादून की टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर मोहल्ला कडच्छ ज्वालापुर से आरोपित अंशुल उम्र 21 वष। निवासी ग्राम भागूवाला चमरिया थाना मण्डावली जनपद बिजनौर उ.प्र. हाल निवासी बकरा मार्केट मोहल्ला कडच्छ कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार गिरफ्तार कर लिया। जबकि दूसरे आरोपितं ईनामी कुख्यात साबिर निवासी अहबाब नगर की पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है।

पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर हमले में प्रयुक्त राड बरामद कर ली है। आरोपित पर पूर्व में दो मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपित का चालान कर दिया है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top