Bihar

स्कूली छात्राओं ने जाना आग से बचाव के उपाय

सुरक्षा की जानकारी देते प्रशिक्षक

बिहारशरीफ, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । अग्निशमन विभाग द्वारा बुधवार को हरनौत प्रखंड स्थित प्रा वि नेहुसा बिगहा व प्रावि श्रीचंदपुर में कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं को आग से बचाव की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को मॉकड्रिल के माध्यम से अग्नि सुरक्षा की जानकारी दी गई। कर्मियों ने शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को पहले तो अग्निशमन उपकरणों की जानकारी दी। फिर उन्हें उपकरणों के इस्तेमाल करने का तरीका भी समझाया।

उन्हाेंने कहा कि आग लगने के दौरान उस पर कैसे काबू पाना है और अपने साथ साथ किसी दूसरे को भी कैसे सुरक्षित किया जा सकता है। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि अपने आसपास के अधिक से अधिक लोगों को अग्नि सुरक्षा संबंधी बचाव की जानकारी देना राष्ट्रहित में है। अग्निशमन विभाग के कर्मी विवेक पाल , काजल कुमारी व विकास कुमार ने कहा कि जब गैस सिलेंडर में आग लग जाए तो घबराना नहीं चाहिए बल्कि उसका मुकाबला धैर्य के साथ करना चाहिए।

आग से सुरक्षा की जानकारी विस्तार से देते हुए कहा कि सीढ़ी पर भी आग से सुरक्षा की व्यवस्था होनी चाहिए। बेडरूम में एक ऐसा बेल हो ताकि उसके बजने से सभी को पता चल जाए कि भवन में आग लग चुकी है। सामान की परवाह नहीं कर अपनी जान बचाना चाहिए और तुरंत खुले में चले जाना चाहिए।

(Udaipur Kiran) /प्रमोद

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Most Popular

To Top