Uttar Pradesh

भारतीय राजनीति में पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी का योगदान सदैव याद किया जाएगा : हंसराज विश्वकर्मा

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का जन्मदिन मनाते भाजपा कार्यकर्ता:फोटो बच्चा गुप्ता

वाराणसी, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पूर्व राष्ट्रपति स्मृतिशेष प्रणब मुखर्जी(प्रणब दा) की जयंती पर बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें याद किया। विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा के स्थानीय जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा के आवास कंचनपुर में जुटे कार्यकर्ताओं ने पूर्व राष्ट्रपति को नमन कर उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस दौरान एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि भारतीय राजनीति में प्रणब दा का योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा।उल्लेखनीय है कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का जन्म 11 दिसंबर 1935 को बंगाल के बीरभूम जिले के मिराती गांव में एक बंगाली ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम कामदा किंकर मुखर्जी और माता का नाम राजलक्ष्मी मुखर्जी था। प्रणब मुखर्जी ने अपने राजनीतिक कॅरियर की शुरुआत 1967 में बांग्ला कांग्रेस के संस्थापक सदस्य के रूप में की थी। कार्यक्रम में जिला​ध्यक्ष ने आसपास के इलाके से आए लोगों की शिकायतें भी सुनी। उसके निस्तारण के लिए अफसरों के पास भेजा। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश सिंह अलगू, सुधीर वर्मा उर्फ राजू, अजय विश्वकर्मा, रामचंद्र गौतम, पार्षद सुरेश पटेल गुड्डू, पार्षद श्याम भूषण शर्मा, अजय दुबे, गौरव पटेल, गोपाल पटेल, शशि प्रकाश सिंह आदि की भी उपस्थिति रही।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top