Jammu & Kashmir

चिल्लई-कलां से पहले सरकार ने कहा कि सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं –  वी के बिधूड़ी

श्रीनगर, 11 दिसंबर हि.स.। कश्मीर के संभागीय प्रशासन ने आज कहा कि 40 दिनों की सबसे कठोर सर्दियों की अवधि-चिल्लई-कलां से पहले सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि ताजा बर्फबारी के बावजूद कुछ को छोड़कर सभी प्रमुख सड़कें चालू हैं।

संभागीय आयुक्त कश्मीर वी के बिधूड़ी ने मीडियाकर्मियों को बताया कि 50 वितरण ट्रांसफार्मर नियमित आधार पर क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि छह को छोड़कर सभी क्षतिग्रस्त डी.टी. की अब तक मरम्मत कर दी गई है।

उन्होंने कहा कि सर्दियों में बिजली आपूर्ति पहले की तुलना में बेहतर होगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सभी रिसीविंग स्टेशन भी चालू हैं।

बिधूड़ी ने मीडियाकर्मियों को यह भी बताया कि सर्दियों की सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं और डीजल, पेट्रोल, गैस और अन्य संबंधित चीजों का पर्याप्त स्टॉक कर लिया गया है।

उन्होंने यह भी कहा कि ताजा बर्फबारी के बाद केवल राजदान दर्रा और जोजिला सड़कें बंद हैं जबकि मुगल रोड और अन्य प्रमुख सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए चालू हैं।

(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता

Most Popular

To Top