जींद, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गीता जयंती महोत्सव के समापन अवसर पर बुधवार को भव्य नगर शोभा यात्रा निकाली गई। जिसे लज्जाराम आश्रम के संस्थापक राजेश स्वरूप शास्त्री ने झंड़ी दिखा कर रवाना किया। नगर शोभा यात्रा में विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संगठनों द्वारा विभिन्न देवी व देवताओं की लगभग एक दर्जन के करीब मनोहारी झांकियां निकाली गईं। इस अवसर पर विभिन्न देवी, देवताओं की झांकियों ने सभी का मन मोह लिया। ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो देवलोक पृथ्वी पर अवतरित हो गया हो।
इस शोभा यात्रा में जिले के विभिन्न स्कूलों, गैर सरकारी संगठनों, सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि श्रीमद्भगवद्गगीता के श्लोकों व मंत्रों का उच्चारण कर रहे थे। अनेक मनमोहक व मनोहारी झांकियां श्रद्धालुओं व धर्म प्रेमियों के आकर्षण का केंद्र रही। नगर शोभा यात्रा के द्वौरान विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संगठनों की ओर से करीब एक दर्जन स्वागत गेट लगाए गए थे। जहां पर यात्रा का भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया।
नगर शोभा यात्रा जंयती मंदिर से शुरू होकर शहर के सब्जी मंडी चौक, रुपया चौक, शिव चौक, झांझ गेट, रामराये गेट, टाउन हाल, सिटी थाना, पालिका बाजार, रामराये गेट, टाउन हाल, रानी तालाब से होते हुए पटवार भवन रंगशाला में आकर समापन हुआ। नगर शोभा यात्रा के दौरान विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रधान व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा