Uttar Pradesh

एनएच 9 पर तेजरफ्तार वाहन की टक्कर से पति-पत्नी समेत तीन मरे

गाजियाबाद, 11 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर मंगलवार की देर रात मुरादाबाद से शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे पति-पत्नी व अन्य युवती को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इसके चलते तीनों घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां तीनों की मौत हो गई। एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत के बाद पूरी कॉलोनी में मातम का माहौल है।

एसीपी लिपि नगाइच ने बताया कि विजयनगर थाना क्षेत्र के माता कॉलोनी निवासी 40 वर्षीय पवन उनकी 33 वर्षीय पत्नी सुनीता तथा 33 वर्षीय किराएदार नीलम मुरादाबाद में शादी समारोह में गए थे। देर रात्रि में वहां से वापस आ रहे थे। जब यह लोग एनएच-9 पर सड़क पार कर रहे थे। तभी पीछे से तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने इनको टक्कर मार दी। तीनों को गम्भीर दशा में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां तीनों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरा को खंगाल जा रहा है। तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वाहन की तलाश की जा रही है

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top