West Bengal

थाने के अंदर से समलैंगिक युवक का फंदे से लटकता शव बरामद

dead body

अलीपुरद्वार, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) थाने के अंदर से एक समलैंगिक युवक का लटकता हुआ शव बरामद किया गया। घटना बुधवार सुबह मदारीहाट थाने की है। घटना से आसपास हंगामा मच गया। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, शिशुबाड़ी से एक युवक के गायब होने के मामले में पूछताछ के लिए मंगलवार रात चार युवकों को थाने लाया गया था। यह सभी युवक समलैंगिक है। वे रात को थाने में थे। आज सुबह उनमें से एक युवक का शव चाइल्ड केयर कॉर्नर के शौचालय के अंदर पाया गया।

अलीपुरद्वार के पुलिस अधीक्षक वाई रघुवंशी ने कहा कि एक घटना में पूछताछ के लिए चार युवक को मंगलवार रात मदारीहाट पुलिस थाने लाया गया था। इनमें से एक युवक का शव शौचालय के अंदर मिला है। घटना की जांच कर रहे हैं। यह आत्महत्या है या कोई अन्य कारण, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद समझ आएगा।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top