WORLD

सीरियाई डेमोक्रेटिक फोर्सेज ने नई सरकार की तरफ बढ़ाया दोस्ती का हाथ, सबके प्रतिनिधित्व पर जोर

सीरियाई डेमोक्रेटिक फोर्सेज के कमांडर मजलूम आब्दी पूर्वोत्तर सीरिया के अल-हसाका शहर में। फोटो-फाइल

दमिश्क, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सीरिया में अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल-असद के परिवार समेत रूस भाग जाने के बाद राजनीतिक और सामरिक स्थितियां बदल गई हैं। सीरियाई डेमोक्रेटिक फोर्सेज (एसडीएफ) ने नई सरकार की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया है। उन्होंने उदार रुख अपनाए जाने की उम्मीद जताई है।

अरबी न्यूज वेबसाइट ‘+963’ के अनुसार एसडीएफ के कमांडर-इन-चीफ मजलूम आब्दी ने मंगलवार शाम ‘अल-अरबिया अल-हदथ चैनल’ से बातचीत में दमिश्क की नई सरकार के साथ संवाद करने की इच्छा जताई। उन्होंने नई सरकार में बातचीत के माध्यम से सभी सीरियाई क्षेत्रों और घटकों का प्रतिनिधित्व करने की आवश्यकता पर बल दिया। आब्दी ने कहा कि संगठन का रिश्ता नई सरकार के साथ रहेगा।

उन्होंने कहा कि एसडीएफ संघर्ष को कम करने के लिए अमेरिकियों के माध्यम से तुर्किये और हयात तहरीर अल-शाम के साथ संपर्क में है। आब्दी ने कहा कि एसडीएफ ने पूर्व सीरियाई शासन के साथ सबसे अधिक संघर्ष किया। उन्होंने कहा कि अलेप्पो के उत्तर-पूर्व में स्थित मनबिज शहर के पास यूफ्रेट्स नदी पर तिशरीन बांध के आसपास एसडीएफ और अंकारा के प्रति वफादार गुटों के बीच झड़पें हुई हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top