Chhattisgarh

खड़े ट्रक से टकराई बाइक, दाे युवकाें की माैत

सड़क हादसे में मृतक बाइक सवार

रायपुर 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । रायपुर के धरसींवा थाना क्षेत्र में आज बुधवार काे करीब 12 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां रायपुर-बिलासपुर हाइवे की सांकरा से सिमगा सिक्स लाइन पर खड़े ट्रक के पीछे एक बाइक टकरा गई। हादसे में बाइक पर सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

धरसींवा थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज दाेपहर करीब 12 बजे रायपुर-बिलासपुर हाइवे की सांकरा से सिमगा सिक्स लाइन पर खड़े ट्रक के पीछे एक बाइक टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दाेनाें युवकाें की माैत हाे गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना के संबंध में एक प्रत्यक्षदर्शी ने एनएचएआई को इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया है। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि इसमें एनएचएआई की घोर लापरवाही है जब सिक्स लाइन पर मंगलवार से ट्रक खड़ी है तो उसे हटवाया क्यों नहीं गया? यह ट्रक कल से खड़ी हुई थी, जिसमें बाइक सवार जा घुसी, इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस दाेनाें मृतकाें के शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुटी है।

(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Most Popular

To Top