RAJASTHAN

बांदीकुई जंक्शन पर रेल लाइन में आई दरार, पैसेंजर ट्रेन के आने के बाद चला पता

एक घंटे की मशक्कत के बाद पटरियों को ठीक किया।

दाैसा, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जयपुर-दिल्ली रेलमार्ग पर बुधवार को बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। बांदीकुई रेलवे स्टेशन पर सुबह रेल पटरी पर अचानक दरार आ गई। बांदीकुई जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर बुधवार सुबह रेल लाइन में फ्रैक्चर (दरार) आ गई। हालांकि, एक पैसेंजर की सजगता से बड़ा हादसा टल गया। जैसे ही पैसेंजर की नजर टूटी हुई पटरी पर पड़ी तो उसने तुरंत रेल प्रशासन को सूचना दी। मौके पर पहुंचे रेल कर्मियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद पटरियों को ठीक किया।

गाड़ी संख्या 14734 जयपुर-बठिंडा पैसेंजर सुबह करीब 7.30 बजे बांदीकुई जंक्शन पर पहुंची। तभी एक यात्री की नजर रेलवे ट्रैक पर पड़ी। रेल लाइन में 15 एमएम की दरार देखकर उसने तुंरत रेल अधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया। सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद रेल कर्मियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद रेल ट्रैक को दुरुस्त किया। रेलवे ट्रैक में दरार के बाद जयपुर-बठिंडा पैसेंजर ट्रेन करीब एक घंटे तक बांदीकुई जंक्शन पर खड़ी रही। ऐसे में यात्रियों को भी काफी परेशानी हुई। ऐसे में फिक्स मीटर प्लेट लगाकर पैसेंजर ट्रेन को निकाला गया।

राजस्थान में पिछले दो दिनों से शीतलहर के कारण सर्दी के तेवर तीखे हो गए है। अधिक ठंड के कारण ही रेल लाइनों के बीच दरार आ जाती है। हर साल सर्दी के दिनों में ऐसी घटनाएं होती रहती हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top