कुलगाम, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के दमहाल हाजीपोरा के नागम गांव में रात भर लगी भीषण आग में तीन रिहायशी घर पूरी तरह जलकर खाक हो गए, जिससे चार परिवार बेघर हो गए। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सबसे पहले आग एक रिहायशी घर से लगी और उसके बाद में दो अन्य घरों में फैल गई जिससे तीन घर क्षतिग्रस्त हो गए, जहां चार परिवार रह रहे थे और साथ ही दो गाय के शेड भी क्षतिग्रस्त हो गए।
उन्होंने कहा कि दमकल गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया लेकिन आग पर काबू पाने से पहले ही घर जलकर राख हो गए थे।
एक परेशान स्थानीय निवासी ने कहा कि आग ने कुछ ही मिनटों में हमारे पास जो कुछ भी था सब कुछ जला दिया। इस ठंड में हमारे पास सरकार से मदद की उम्मीद के अलावा कुछ नहीं बचा है।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता