Jammu & Kashmir

प्रतिबंधित चरस के साथ तीन ड्रग तस्कर गिरफ्तार

प्रतिबंधित चरस के साथ तीन ड्रग तस्कर गिरफ्तार

बारामूला, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बारामूला जिले में प्रतिबंधित चरस के साथ तीन ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक बयान में कहा गया है कि समाज में ड्रग्स के खतरे से निपटने के लिए निरंतर प्रयास करते हुए बारामूला पुलिस ने तीन ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किए हैं। अधिकारियों ने कहा कि एसएचओ के नेतृत्व में पुलिस स्टेशन पट्टन की एक टीम ने रेलवे क्रॉसिंग पट्टन के पास एक चेकपॉइंट पर एक वाहन (एर्टिगा, पंजीकरण संख्या जेके05एम-8404) को रोका।

वाहन में तीन व्यक्ति सवार थे जिनकी पहचान निल्लाह पलपोरा निवासी गुलाम मोहम्मद मीर के पुत्र झोन मोहम्मद मीर, निल्लाह पलपोरा निवासी स्वर्गीय अब्दुल अजीज के पुत्र मोहम्मद याकूब मीर और पुशवारी अनंतनाग निवासी गुलाम कादिर के पुत्र फैसल अहमद हजम के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 78 ग्राम प्रतिबंधित चरस (पाउडर के रूप में) बरामद की गई। चरस अपने कब्जे में लेकर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए उन्हें पुलिस स्टेशन पट्टन भेज दिया गया है।

अधिकारियों ने आगे कहा कि इसके अलावा अपराध को अंजाम देने में इस्तेमाल की गई गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस स्टेशन पट्टन में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

(Udaipur Kiran) / सुमन लता

Most Popular

To Top