पुंछ, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पुंछ जिले के मेंढर इलाके के एक गांव में संदिग्ध गतिविधियां देखने पर रात्रि गश्त पर निकले राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों ने कथित तौर पर गोलीबारी की जिसमें 39 वर्षीय एक व्यक्ति घायल हो गया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मदना-सूरनकोट निवासी मोहम्मद सलीम ट्रैक्टर चालक है। मंगलवार रात करीब नौ बजे संघियोटे गांव में हुई इस घटना में उसके बाएं पैर में गोली लग गई। घायल को अस्पताल ले जाया गया है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
अधिकारियों ने बताया कि जवान रात्रि गश्त पर थे तभी उन्होंने संदिग्ध गतिविधियां देखीं और गोलीबारी शुरू कर दी। स्थानीय लोगों के अनुसार सलीम कई मजदूरों के साथ भाटा धुरियन-चिट्टीबट्टी सड़क निर्माण कार्य में लगा हुआ था और यह घटना उस समय हुई जब वह अपने किराए के मकान से बाहर निकला था।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता