CRIME

एटीएम बदलकर खाते से उड़ाए 40 हजार, जांच में जुटी पुलिस

एटीएम प्रतीकात्मक फोटो।

हरिद्वार, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । एटीएम बदलकर एक व्यक्ति के खाते से 40 हजार रुपए निकाल लिए गए। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है। पुलिस तहरीर के आधार पर जांच में जुटी है।

रूड़की गंगनहर कोतवाली पुलिस को प्रीतविहार निवासी हरदीप कौर ने तहरीर देकर बताया कि वह मंगलवार दोपहर करीब 12. 40 बजे रेलवे स्टेशन के नजदीक स्थित पीएनबी एटीएम बूथ से पैसे निकलवाने गई थी, उसी समय एक युवक वहां आया और बातों में उलझाकर उसका एटीएम कार्ड बदल लिया। इसका अहसास उन्हें तब हुआ जब उनके मोबाईल पर पैसे कटने का मैसेज आया। उन्होंने बैंक जाकर जानकारी ली तो पता लगा कि रामपुर चुंगी मंडी के समीप स्थित एक एटीएम से उनके खाते से 40 हजार रुपए की रकम निकाल ली। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top