बीजिंग, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । स्पेन के क्विक सेटियन को बीजिंग गुआन का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है, चीनी सुपर लीग (सीएसएल) क्लब ने मंगलवार को इसकी घोषणा की।
1958 में जन्मे सेटियन ने अपने खिलाड़ी करियर की शुरुआत घरेलू टीम रेसिंग डी सैंटेंडर से की और रिटायरमेंट के बाद रियल बेटिस और बार्सिलोना सहित कई टीमों को कोचिंग दी।
बीजिंग गुआन ने एक बयान में कहा, कोच सेटियन के पास प्रचुर अनुभव है और वह युवा खिलाड़ियों को तैयार करने में अच्छे हैं। हमें विश्वास है कि वह नई ऊर्जा लाएंगे और टीम को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।
नवंबर में समाप्त हुए 2024 सीएसएल में बीजिंग गुआन 16 जीत, 8 ड्रॉ और 6 हार के साथ चौथे स्थान पर रहा।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे