Madhya Pradesh

मुख्यमंत्री हेलिपेड से ही हेलिकाप्टर में हुए रवाना, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के किया जिला कार्यालय का भूमिपूजन

1 फोटो

आगरमालवा मध्य प्रदेश, 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त

शर्मा ने मंगलवार शाम आगरमालवा जिला मुख्यालय पर एमपीईबी कार्यालय के पास बनने वाले भारतीय

जनता पार्टी के नवीन जिला कार्यालय भवन का भूमिपूजन किया। इसके पश्चात श्रीशर्मा यहां

जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम ग्राऊंड में हम होगें कामयाब पखवाड़े के समापन समारोह

में शामिल हुए।

गौरतलब है कि उक्त कार्यक्रम मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के मुख्य

आतिथ्य में होना था, परन्तु मुख्यमंत्री श्रीयादव हेलिकाप्टर से आगरमालवा स्थित हेलिपेड

पहुंचे तथा हेलिकाप्टर से नीचे उतर कर उपस्थितजनों का अभिवादन करने के बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष

विष्णुदत्त शर्मा को अपने प्रतिनिधि के तौर पर आगरमालवा में उतार कर आवश्यक केबिनेट

बैठक में शामिल होने के चलते हेलिपेड से ही हेलिकाप्टर में भोपाल के लिये रवाना हो

गये।

(Udaipur Kiran) /रीतेश

शर्मा

(Udaipur Kiran) / रितेश शर्मा

Most Popular

To Top