Uttrakhand

डीपीएस की छात्रा गौरी टंडन ने ताइक्वांडो प्रतिस्पर्धा में जीता गोल्ड मेडल

गौरी टंडन

हरिद्वार, 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) । डीपीएस की छात्रा 5 वर्षीया गौरी टंडन ने मसूरी में आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता गढ़वाल कप 2024 में 20 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल लाकर अपने स्कूल सहित हरिद्वार का नाम रोशन किया है। गौरी टंडन इससे पूर्व भी ताइक्वांडो प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल हासिल कर चुकी है।

गौरी टंडन के पिता गेरा टंडन ने बताया कि गौरी का शुरू से ही खेल की तरफ रुझान रहा है। पूर्व में भी गौरी स्कूल की तरफ से कई प्रतियोगिताओं में भाग ले चुकी है और स्वर्ण पदक जीत चुकी है। उदय भारत सिविल सोसाइटी के फाउंडर सदस्य अनिल सती ने कहा की यदि गौरी टंडन को अच्छे कोच और बेहतर प्रशिक्षण मिलता है तो गौरी देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी देश का नाम रोशन करेगी। उत्तराखंड सरकार को ऐसे छात्र छात्राओं को अतिरिक्त प्रशिक्षण एवं आर्थिक सहयोग देना चाहिए।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top