Delhi

मामूली झगड़े में युवक की हत्या, पुलिस ने दर्ज किया केस 

नई दिल्ली, 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली के मुकुंदपुर इलाके में सोमवार शाम मामूली बात को लेकर हुए झगड़े में एक युवक की हत्या कर दी गई। पुलिस ने मृतक की पहचान 30 वर्षीय रविंद्र के तौर पर की है। वह मूल रूप से आजमगढ़ उप्र का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि वारदात के वक्त रविंद्र नशे में था और गली में हंगामा कर रहा था। इसी बात पर आरोपित युवक से रविंद्र और उसके दोस्त का झगड़ा हो गया था।

बाहरी उत्तरी जिले के डीसीपी निधिन वल्सन ने बताया कि आरोपित लड़के के परिजनों ने ही रविंद्र को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के शरीर पर मामूली चोट थीं। रसोई चाकू से वार करने का भी छोटा सा घाव था। वारदात के वक्त रविंद्र अधिक नशे में था।

पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट और चोट की प्रकृति स्पष्ट नहीं होने के चलते बीएनएस 118 के तहत केस दर्ज किया और जांच शुरू कर दी। इस बीच रविंद्र की उपचार के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद हत्या की धारा जोड़ दी गई है। भलस्वा थाना के एसएचओ परमवीर दहिया की टीम ने आरोपित युवक शत्रुघ्न को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधिकारियों ने शुरुआती जांच के बाद स्पष्ट किया है कि मृतक वारदात के वक्त अधिक नशे में था और घटनास्थल पर हंगामा कर रहा था। पड़ोसी शत्रुघ्न ने जब इसका विरोध किया तो रविंद्र और उसका दोस्त उल्टा उसके साथ झगड़ा करने लगे। इसी दौरान आरोपित लड़के ने रविंद्र पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपित की मां और भाई खुद घायल रविंद्र को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top