नाहन, 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।। पांवटा साहिब की बाता नदी में रेत-बजरी माफियाओं पर शिकंजा कसते हुए माइनिंग विभाग ने सख्त कार्रवाई की है। विभाग की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाते हुए दो ट्रैक्टरों से 15,000 रुपये का जुर्माना वसूला। इस कार्रवाई से रेत-बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
माइनिंग इंस्पेक्टर मंगत शर्मा और उनकी टीम के सदस्य नीरज शर्मा ने सूचना के आधार पर बाता नदी में दबिश दी। कार्रवाई के दौरान अवैध खनन में लगे ट्रैक्टर चालक भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन माइनिंग विभाग की टीम ने उनका पीछा करते हुए दो ट्रैक्टरों को पकड़ लिया।
माइनिंग इंस्पेक्टर मंगत शर्मा ने बताया कि पांवटा साहिब के सभी ट्रैक्टर चालकों और क्रशर संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि खनन कार्य प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइंस के अनुसार ही किया जाए। उन्होंने कहा, हमारी प्राथमिकता है कि राजस्व को नुकसान न हो और कारोबार सही तरीके से चलता रहे। नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर