CRIME

महाराजपुर में पेड़ पर लटकता मिला राजमिस्त्री का शव

फांसी की प्रतीकात्मक फोटो

कानपुर, 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) । महाराजपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को राजमिस्त्री का शव नीम के पेड़ से लटकता हुआ मिला। ग्रामीणों ने शव को लटकता देख परिजनों के साथ पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

नजफगढ़ गांव निवासी सुरेश ने बताया कि उसके तीन बेटे रिंकू, अनिल व अंकित और दो बेटियां पिंकी, प्रीति हैं। बड़े बेटे रिंकू व बड़ी बेटी पिंकी की शादी हो चुकी है। मंगलवार को गांव के बाहर जूनियर विद्यालय के मैदान में मझले बेटे अनिल (21) का शव नीम के पेड़ पर साड़ी से लटका हुआ मिला। पिता ने बताया कि अनिल राजमिस्त्री का काम करता था और पता नहीं उसने ऐसा क्यों कदम उठाया है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस शव को उतरवाकर पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई। थाना प्रभारी निरीक्षक संजय पांडे ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिजनों की तहरीर एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट व घटनास्थल पर मिले साक्ष्यों के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / अजय सिंह

Most Popular

To Top