Madhya Pradesh

अशोकनगर: एएसपी की सजगता से अर्ध रात्रि में वाहन में लगी आग पर पाया काबू

अशोकनगर: एएसपी की सजगता से अर्ध रात्रि में वाहन में लगी आग पर किया काबू, बढ़ा नुकसान टला

अशोकनगर, 10 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । पुलिस अगर सजग होकर कार्य करे तो बढ़े-बढ़े हादसों को बचाया जा सकता है।

ऐसा ही वाकिया सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी अर्ध रात्रि में देखने में आय कि लाखों रुपये के परचूनी से भरे लोडिड एक वाहन के नीचे सुलग रही आग को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कवंर की सजगता से काबू पा लिया गया, हलाकि वाहन में भरे पूरे परचूनी के सामान को आग से नहीं बचाया जा सका, पर सजगता से बढ़ा हादसा और नुकसान होने से बच गया।

वाकिया कुछ इस तरह से है कि सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात एक बजे के करीब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कवंर जिले के मुंगावली तरफ से अशोकनगर लौट रहे थे कि मुंगावली की खुली जेल के पास बहादुरपुर रोड़ पर एक वाहन खड़ा हुआ उन्हें दिखाई दिया, वाहन के नीचे एक सुलग रही थी।

वाहन के नीचे आग जलते हुए देख कर तत्काल एएसपी कंवर ने अपना वाहन रुकवाया और समीपस्थ रात्रि गस्त कर रहे पुलिस कर्मियों को बुलाकर आस-पड़ोस के लोगों के दरवाजे खुलवा कर आग बुझाने के निर्देश दिए गए। तत्पश्चात वाहन का चालक और लोग आ गए और आग को काबू में किया गया।

जानकारी अनुसार बताया गया कि वाहन क्रमांक यूपी93बीटी0109 बुलेरो परचूनी के सामान से भरी हुई खुली जेल के पास खड़ी हुई थी। वाकिये को लेकर साबिर खान निवासी बहादुरपुर रोड़, मुंगावली वाहन ड्राइवर रफीक खान की रिपोर्ट पर से पुलिस ने आगजनी का प्रकरण दर्ज किया। वाहन में रखा परचूनी का करीब डेढ़ लाख रुपये के सामान का नुकसान हो गया। वहीं पुलिस सजगता से समय रहते वाहन की आगजनी और बढ़ा हादसा होने से बच गया।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार

Most Popular

To Top