RAJASTHAN

टेक्नोलॉजी के साथ फैशन और डिजाइन में करियर की अपार संभावनाएं : प्रो. जीएचएस प्रसाद

टेक्नोलॉजी के साथ फैशन और डिजाइन में करियर की अपार संभावनाएं : प्रो. जीएचएस प्रसाद

जयपुर, 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) । फैशन में लगातार बदलाव हो रहे है, अब कस्टमाइज़ कपड़े, वर्चुअल फिटिंग का जमाना है, इसमें तकनीक ने गति दी है।आज डिजाइन एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें रचनात्मकता और नवाचार की अपार संभावनाएं हैं।

नेशनल इंटिट्यूट आफ फैशन टैक्नोलॉजी जोधपुर के निदेशक प्रो. जीएचएस प्रसास ने मंगलवार को अपेक्स यूनिवर्सिटी में विशेष व्याख्यान में कहा कि आज करियर के कई विकल्प हैं जो युवाओं को अपनी रचनात्मकता और कौशल का उपयोग करके सफलता प्राप्त करने में मदद करते हैं।

अपने व्याख्यान के दौरान डॉ. प्रसाद ने निफ्ट जोधपुर द्वारा किये जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला, जिसमें राजस्थान के कारीगरों को समर्थन, नवाचार और सस्टेनेबल फैशन शामिल है। उन्होंने निफ्ट के 19 परिसरों में नेतृत्व भूमिकाओं और प्रतिष्ठित वैश्विक संस्थानों के साथ अपने सहयोग के अनुभव साझा कर छात्रों को बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित किया।

अपेक्स यूनिवर्सिटी की ओर से पूर्व अतिरिक्‍त मुख्‍य सचिव डॉ. खेमराज चौधरी ने उनका पुष्प गुच्छ से स्वागत किया और कहा कि तकनीक के इस दौर में युवाओं को सकारात्मक रहकर समाज के लिए कुछ अलग करने की प्रेरणा के साथ आगे आने की जरूरत है, क्योंकि आज तकनीक ने दूरी को कम कर दिया है। ऐसे में भारत का युवा विश्व स्तर पर अपनी छाप छोड़ने में पीछे नहीं रहा है। एपेक्स स्कूल ऑफ फैशन एंड डिजाइन में आयोजित इस इंटरएक्टिव सत्र में छात्रों ने अपने डिज़ाइन लेबल लॉन्च करने और उद्योग में प्लेसमेंट के अवसरों जैसे विषयों पर चर्चा की। डॉ. प्रसाद की व्यावहारिक सलाह और वास्तविक जीवन के उदाहरणों ने छात्रों को नवाचार और डिज़ाइन उद्योग में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित किया।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top